वात्सल्य प्रीमियर लीग में जलवे बिखेर रहे क्रिकेट स्टार्स

Shares

वात्सल्य प्रीमियर लीग में जलवे बिखेर रहे क्रिकेट स्टार्स,

हरी घास-दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट का जम रहा रंग,

तीसरे दिन मंदसौर स्ट्राइकर्स और मंदसौर मारविक्स ने हासिल की जीत,

मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो भी क्रिकेट प्रेमियों को खासा पसंद आ रहा है। मैदान में मैच देखने आ रही दर्शकों की भीड़ इस बात की गवाही दे रहीहै। दूधिया रोशनी और मैदान की हरी घास के बीच क्रिकेट का रंग जम रहा है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके क्रिकेट स्टार्स अपने जलवे बिखेर रहे हैं। बात करें टूर्नामेंट के तीसरे दिन की तो मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को 13 रनों से हराया। दूसरे मैच में मंदसौर मॉरवरिक्स ने राज राइडर्स को चार विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।
कप्तानी पारी, मंदसौर स्ट्रॉकर्स जीती
तीसरे दिन पहला मैच मंदसौर स्ट्रॉकर्स और सफल वॉरियर्स के बीच खेला गया। मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को पांच विकेट खोकर 152 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी सफल वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया। इसके बाद आकाश पाराकर ने 27 गेंद पर 57 रन और कप्तान सौरभ धारिवाल ने 25 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सफल वॉरियर्स सात विकेट खोकर निर्धारित पद्रह ओवर में 139 रन ही बना पाई। मंदसौर स्ट्रॉकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट आशीष ने लिए। इसके पहले मंदसौर स्ट्रॉकर्स और से कप्तान दीपक पुनिया ने शानदार 43 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली। उनका साथ आशीष ने भी बखूबी दिया और 20 गेंद पर 43 रन जड़ डाले। सफल वॉरियर्स की तरफ से विजय पांचाल ने दो विकेट लिए। दीपक पुनिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आसान जीत दर्ज की मंदसौर मॉरवरिक्स ने
तीसरे दिन दूधिया रोशनी में हुए दूसरे मैच में मंदसौर मॉरवरिकस ने राज राइडर्स को चार विकेट से हराया। राज राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। जिसमें कप्तान अजय रोहरा(35) और अंकुश त्यागी(22) ने लडख़ड़ाती पारी को संभालने का भरपूर प्रयास किया। राज राइडर्स की तरफ से विशाल गोदारा और प्रदीप पाराशन ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी मंदसौर मॉरविक्स के एक समय 36 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वरुण लावंदे(38) और शुभम गढ़वाल(39) ने शानदार पारी खेली और 12.4 गेंदों में ही मंदसौर मॉरविक्स ने जीत दर्ज कर ली। मैच में मैन ऑफ द मैच शुभम गढ़वाल को दिया गया। 

ये भी पढ़े – किडनी की पथरी के इलाज में वरदान साबित हुई आयुष्मान कार्ड योजना

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment