प्रतापगढ़ पुलिस थाना सुहागपुरा महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट हत्या व हत्या का प्रयास लुट / डकैती आदि में वांछित अपराधी स्थाई वांरटी / उद्घोषित अपराधी / 299 में गिरफ्तारी वांरटी ईनामी अपराधी तथा सामान्य प्रकरण में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु दो दिवसीय अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र मीणा के सुपरविजन में समस्त वृताधिकारियों तथा जिले के समस्त थानाधिकारियों के द्वारा वृत तथा थाना स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई दो दिवसीय अभियान के तहत् 245 अधिकारी / कर्मचारियों की 66 टीमों का गठन किया गया है टीमों द्वारा 169 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट हत्या तथा हत्या का प्रयास लुट / डकैती आदि प्रकरण में 17 अभियुक्त स्थाई वांरटी / उद्घोषित अपराधी / 299 में 10 और ईनामी अपराधी में 02 अभियुक्त तथा सामान्य प्रकरणों में 77 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है इस प्रकार कुल 106 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – जन अधिकार मंच ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा