नगर सरवानिया महाराज में कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की मनाई पुण्यतिथि और किया याद।
सरवानिया महाराज में 21 मई सुबह 10.00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि ब्लॉक,मंडलम,सेक्टर एवं नगर कांग्रेस के तत्वावधान में बस स्टैंड तिरंगा चौक के पास मनाई गई । आयोजन की शुरुआत कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का संचार क्रांति में बहुत बड़ा योगदान रहा है और त्रिस्तरीय पंचायत राज को लागू किया गया तथा स्व. राजीव गांधी का बलिदान देश सदैव याद रखेगा । इस अवसर मंडलम अध्यक्ष दिनेश वैद्य ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया l इस दौरान जिला महामंत्री जगदीश राठौर, सेक्टर अध्यक्ष अशोक राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पाटीदार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कंवरलाल पाल, सेवादल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, युवा अध्यक्ष अमित पिरिया, आयोजन में वरिष्ठ कांग्रेसजन ओमप्रकाश पाटीदार,तुलसीराम पाल, देवेंद्र हंसवाल,रामनिवास चौहरा और पूर्व पार्षद कन्हैयालाल पाल, पार्षद विक्रम धनगर आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
ये भी पढ़े – 15 हजार का मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिशाल करी पेश गायत्री परिवार यज्ञ समिति ने किया सम्मानित