कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मंदसौर मे विभिन्न गतिविधियो में की सहभागीता
मैदान पर खिलाडियो से मिले, चल समारोह मे की भागीदारी, सामूहिक विवाह में वर वधुओ को दिया आर्शिवाद
मंदसौर। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने रविवार को विभिन्न गतिविधियो में भागीदारी की। सुबह कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने राजीव गांधी खेल मैदान कॉलेज परिसर में खिलाडियो एवं खेल प्रेमियो से मुलाकात कर उनसे विभिन्न विषयो पर चर्चा कर उन्हें खेलो के विकास के लिये अपनी कार्ययोजना से अवगत कराया। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रीतिपालसिंह राणा, उपाध्यक्ष श्री अजय लोढा, महामंत्री श्री निर्विकार रातडिया, जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्री श्री सुनिल बसेर, श्री राजनारायण लाड उनके साथ थे।
इसके उपरांत श्री गुर्जर ने महावीर जयंति के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह में भागीदारी की। गांधी चौराहे पर विभिन्न संगठनो एवं शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भागीदारी कर जैन धर्मावलंबियो को अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर शुभकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर उनके साथ थे।
दोपहर को कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने 22 वे इज्मिाई शादी सम्मेलन में भागीदारी करने सोनगरी पहुंचे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाल कबूल करने वाले 43 जोडो के वर वधुओ को उन्होने आर्शिवाद देते हुये आर्शिवाद दिया। इस दौरान बडी संख्या में उपस्थित मेव समाज के नागरिको से भी उन्होनें मुलाकात की। इस दौरान मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री असगर भाई मेव, लोकसभा मिडीया प्रभारी श्री सुरेश भाटी सहित कई मेव समाज के पदाधिकारीगण मौजुद थे।
ये भी पढ़े – मतदान का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी