मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 22 वां इज्तिमाई शादी सम्मेलन संपन्न
43 जोडो ने निकाह कबूल कर बने हमराह, गणमान्य ने की शिरकत
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार की इस वर्ष भी मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा इज्तिमाई शादी सम्मेलन आयोजित किया गया। सभी मुस्लिम बिरादजी के लिये आयोजित किये गये शादी सम्मेलन में मंदसौर, नीमच, रतलाम सहित मालवा एवं मेवाड क्षेत्र के लगभग 43 जोडो ने निकाह कबुल कर एक दुसरे के हमराह बने। शहर काजी आसिफ उल्लाह साहब एवं अन्य मौलवियो ने दुल्हा-दुल्हन के निकाह की रस्म मुस्लिम रिति रिवाज से पुरी करवायी। महू नीमच रोड स्थित गेबशाह वली दरगाह सोनगरी मे आयोजित शादी सम्मेलन में हजारो की संख्या में मेव समाज एवं मुस्लिम बिरादरियो के लोगो ने शिरकत की। पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, माकेटिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्री कुलदीपसिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री मनजीतसिंह मनी, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री यूनूस मेव, मंदसौर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सलीम खान, नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी सहित बडी संख्या में मेव समाज एवं मुस्लिम कौम के गणमान्य अतिथिगण मंचासीन थे। इस दौरान मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सदर श्री मोहम्मद असगर मेव, सेकेट्री सईद खां खेडेवाले, इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी के सदर श्री मोहम्मद इमरान मेव मयूर मिनाक्षी ट्रेवल्स, सेकेट्री असलम खां सदर, युवा मेव समिति के सदर श्री इस्माईल मेव, हाजी साबिर खां पानवाले, मकबुल खां हवलदार, अकरम खां, अब्दुल हाफीज मास्टर, मम्मू खां उर्फ मिट्टु खां पूर्व पार्षद आरिफ बेग, श्री लियाकत मेव मल्हारगढ सहित अनेक पदाधिकारीगण मौजुद थे।
पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने उपस्थित मेव समाज एवं अन्य बिरादियो के गणमान्यजनो को संबोधित करते हुये कहा कि लगातार 22 वे वर्ष में शादी सम्मेलन का आयोजन करना बहुत बडा काम है। मैं पहले सम्मेलन से आज 22 वे वर्ष तक भागीदारी करने वाला शायद पहला व्यक्ति हूं जिसने हर आयोजन को नजदीकी से देखा और नये अनुभव प्राप्त किये है। असगर भाई मेव ने वह कर दिखाया है जिसे अनेक समाज आज दिन तक नही कर पाये। उन्होने मेव समाज में बालिकाओ एवं महिलाओ को शिक्षा के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी आगे आने की अपील करते हुये आयोजन समिति को आने वाले वर्ष में सामूहिक विवाह के मंच पर महिला वर्ग के प्रतिनिधित्व पर जोर दिया जिससे समाज में बदलाव न केवल दिखे बल्कि महसुस भी हो।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि मेव समाज का यह सम्मेलन असगर भाई मेव एवं उनकी टीम के अर्थक परिश्रम का परिणाम है। सामूहिक विवाह सम्मेलनो से फिजुल खर्ची पर रोक लगती है, सभी को ऐसे आयोजनो को प्रोत्साहन करना चाहिये।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि मुस्लिम समाज में प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन सबके लिये प्रेरणादायी है। अन्य समाजो को भी इससे सीखकर समाज को नई दिशा देने का कार्य करे।
कार्यक्रम को माकेटिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्री कुलदीपसिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री यूनूस मेव, कांग्रेस नेता श्री मनजीतसिंह टूटेजा आदी ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत श्री मेव वेलफेयर सोसायटी के सदर श्री असगर भाई मेव एवं अन्य पदाधिकारियो ने किया।
इस अवसर पर मेव सोसायटी के जिला सदर श्री इमरान उर्फ भूरा मेव, मोबिन भाई, ताहिर खां आकाश टेंिडंग, भूरे खां सदर, हाजी मम्मू खां, खुशीद आलम, अनिल खां कोटडी, लियाकत खां आरा मशीन, यूनूस खां बालोद, सई खां बोरदा, हबीब खां जापान, बाबु खां बुलगडी, आबिद खां, शब्बीर खां खलिफा, आबिद खां हवलदार, संगठन मंत्रीगण हाजी हाफीज खां, जहागीर खां टेलर, जमील खां सरपंच, रईस खां, नाहरू खां, तोफिक खां सरपंच, हाजी शकुर खां, सलीम खा, चांद खां, हाजी हसन खां, मेहमूद खां, मेहमूद खां, यूसुफ खां, इरफान खां, डॉ मोईन खां, साहेले खां, इस्माईल खां, साजिद खां रायल ढाबा, राज खां उस्मान मेव, उस्मान मुकाती, अजीम खां, कल्लु खां, अलीमुददीन खां आबिद खां, लियाकत खां, रफीक खां सरपंच सहित बडी संख्या में मेव समा एवं मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण सहित हजारो की संख्या में मुस्लिम बिरादरियो के नागरिको ने इज्तिमाई शादी सम्मेलन में शिरकत की। संचालन श्री इस्माईल मास्टर एवं श्री गुड्डु मास्टर ने किया व आभार इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी के सदर श्री मोहम्मद इमरान मेव ने माना।
मेव समाज के रत्नो एवं गणमान्य नागरिको का हुआ इस्तकबाल
मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी मंदसौर द्वारा आयोजन में विशेष सहयोग एवं समाज रत्न के रूप में देशभर में विशिष्ट उपलब्धियो एवं कार्यो के लिये सीके कंपनी निम्बाहेडा के संचालक श्री सद्दाम हुसैन, सिंगोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री गुडडु भाई मेव, का सम्मान किया गया। इस दौरान मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोसायटी के सदर श्री असगर भाई मेव एवं अन्य पदाधिकारियो ने साफा बंधवाकर एवं शिल्ड भेंटकर सम्मानित किया।
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री गुर्जर ने दिया दुल्हा- दुल्हन को आर्शिवाद
मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोनगरी मे आयोजित इज्तिमाई शादी सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने भी आयोजन में सहभागीता की। इस दौरान मेव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री असगर भाई मेव ने उनकी अगवानी करते हुये उनका इस्तकबाल किया। श्री गुर्जर ने इस दौरान निकाल कबुल करने वाले जोडो को आर्शिवाद देते हुये उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन सहित कई कांग्रेस नेता उनके साथ थे।
ये भी पढ़े – कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मंदसौर मे विभिन्न गतिविधियो में की सहभागीता