कलेक्टर श्री सिंह ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल सम्पन्न
खण्डवा – गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल बुधवार सुबह 9 बजे से आयोजित हुई, जिसमें कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के साथ परेड के निरीक्षण के बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
ये भी पढ़े – अवैध नाव संचालन करते नाविकों से लगभग 30000 की वसूली कर वसूली कर शासन को पहुंचाया लाभ