मध्य प्रदेश खंडवा शहर के आस पास ग्रामीण इलाको में शेर देखने की घटना को लेकर लोगो में डर का माहोल है

Shares

मध्य प्रदेश खंडवा शहर के आस पास ग्रामीण इलाको में शेर देखने की घटना को लेकर लोगो में डर का माहोल है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से व्हाट्स ऐप पर वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया गया की यह शेर अहमदपुर खैगांव और सुरगाव के बीच खेतो में देखा गया , फिलहाल इस विडियो की पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नही की है लेकिन एहतियात के तौर पर कई ग्रामीण इलाको में मुनादी कराई गई जिससे गांव में रहने वाले ग्रामीण लोग सतर्क हो जाए , फिलहाल इस विडियो में शेर दिखाई दे रहा है लेकिन किस इलाके में घूम रहा है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – नर्मदा के घाटों पर छाया अंधेरा जिम्मेदार नहीं दे रहा है ध्यान कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Shares
ALSO READ -  श्रीकृष्ण ने जहां की लीलाएं और जहां पड़े उनके चरण, सभी देवस्थानों को तीर्थ के रूप में करेंगे विकसित - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment