आगामी 13 मई को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता मतदान अवश्य करें : कलेक्टर

आगामी 13 मई को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता मतदान अवश्य करें : कलेक्टर

मंदसौर

Shares

आगामी 13 मई को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता मतदान अवश्य करें : कलेक्टर

ग्राम साताखेड़ी में कलेक्टर ने स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया 

मंदसौर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं स्वीप नोडल/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने भानपुरा तहसील का ग्राम साताखेड़ी पहुंचकर मतदाताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं को आगामी 13 मई के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता को जागरुक करते हुए ने कलेक्टर ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है और हमें लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए मतदान का प्रयोग करना चाहिए। मतदान का प्रयोग करके हमें भारतीय होने का फर्ज भी निभाना चाहिए। मतदान हम सब का अधिकार है, इस अधिकार को हमें व्यर्थ नहीं गवाना है, बल्कि इसका प्रयोग करना है। मतदान के लिए खुद तो प्रेरित होना ही है, साथ ही अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, भाई, बहनों और पूरे घर परिवार को भी जागरूक करना है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।

ये भी पढ़े – श्री राजेश रघुवंशी एवं श्री ब्रजेश मित्तल लोकसभा चुनाव के लिये समन्वयक नियुक्त

Shares
ALSO READ -  गांधीसागर अभयारण्य में 17, 18 और 19 फरवरी को होगी गिद्ध गणना
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *