शिविर के तीसरे दिन साफ सफाई की व रंगोली बनाई

शिविर के तीसरे दिन साफ सफाई की व रंगोली बनाई

राजस्थान

Shares

शिविर के तीसरे दिन साफ सफाई की व रंगोली बनाई

प्रतापगढ़, 19 मार्च। राजकीय कन्या महाविद्यालय,प्रतापगढ़ में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने कन्या महाविद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र चंदेला के आतिथ्य में सरस्वती के सम्मुख वंदना प्रस्तुत कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की शिविर स्थल की साफ़ सफाई की तथा रंगोली बनाई । शिविर प्रभारी ममता कुंवर राठौड़ ने बताया कि शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान कोतवाली थाना प्रतापगढ़ से हेड कांस्टेबल दुर्गाप्रसाद जी एवं मुकेश जी के द्वारा स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने, अनिवार्य रूप से डाइविंग लाइसेंस बनवाने और सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने पर जोर दिया । साथ ही वर्तमान में धोखाधड़ी के बढ़ते विभिन्न तौर तरीकों से परिचय कराते हुए उनसे बचने के उपायों पर चर्चा की तथा डिजिटल अरेस्ट जैसी साइबर अपराध गतिविधियों से सतर्क रहने और उनसे निपटने उपायों पर चर्चा की । सभी स्वयंसेविकाओं को सिटीजन कॉप ऐप डाउनलोड करने और महिला सुरक्षा से संबंधित विविध पहलूँओं के बारे में जानकारी रखने का आह्वान किया शिविर के दूसरे सत्र में नोडल महाविद्यालय से सहायक आचार्य जीवराम देवासी ने स्वयंसेविकाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी तथा बैंकिंग प्रणाली के विस्तृत स्वरूप को सरल रूप में स्वयंसेविकाओं को समझाया बौद्धिक सत्र उपरांत स्वयंसेविकाओं ने खेलकूद की गतिविधियों में भाग लिया तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर नोडल महाविद्यालय एव कन्या महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

ALSO READ -  राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के 06 थानों में वांछित 2000 रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी तथा नकबजनी के मामलों में फरार था हिस्ट्रीशीटर

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – एनडीपीएस एक्ट में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *