डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा -12वीं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
सिंगोली:-नगर की अशासकीय शिक्षण संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा -12 वीं का दीक्षांत समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत होनहार पूर्व छात्र दिनेश धाकड़ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन करके की गई l बच्चों द्वारा नृत्य,नाटक और आकर्षक गीतों पर मनमोहक साँस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई l संस्था द्वारा सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएंँ प्रदान की गई l संस्था प्रधान निर्मल मेहता ने बताया कि जीवन में कोई भी निर्णय तनाव में आकर न ले l हमेशा संयम पूर्वक एवं संतुलित होकर निर्णय ले l कार्यक्रम के पश्चात् सभी बच्चों एवं अतिथियों का स्नेह भोज आयोजित किया गया l इस अवसर पर संस्था प्रधान निर्मल मेहता, व्यवस्था प्रभारी रामलाल धाकड़ प्राचार्य सुनील नागोरी, जसराज शर्मा,मुरली धाकड़, धर्मराज धाकड़,अरूणा सेन और सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन गिरीराज सोनी,परिधी जैन और राघव मोदी द्वारा किया गया l
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संभागीय कार्यकारिणी घोषित