वार्ड क्रमांक 08 क्राउन सिटी डी में हुआ सीसी रोड़ का शुभारंभ पार्षद की मेहनत रंग लाई

वार्ड क्रमांक 08 क्राउन सिटी डी में हुआ सीसी रोड़ का शुभारंभ पार्षद की मेहनत रंग लाई

नीमच

Shares

नीमच – वार्ड क्रमांक 08 क्राउन सिटी डी में हुआ सीसी रोड़ का शुभारंभ पार्षद की मेहनत रंग लाई, वार्ड क्रमांक 08 क्राउन सिटी साबू कॉलोनी में माननीय विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा , लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी के अपार सहयोग से और वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दंशाना की मेहनत मशक्कत से क्राउन सिटी डी में सड़क निर्माण चालू होने पर सभी क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व में बनी कच्ची गड्ढे वाली सदके जहां बारिश का पानी भरा रहने से क्षेत्र वासियों का आवागमन बाधित होता था उस स्थान पर सीसी रोड निर्माण चालू होने पर वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दंशाना की सराहना की !!
उक्त अवसर पर गणपति समिति के झांला साहब, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, कै.सी डूंगरवाल, चतुर्भुज पंडित जी, नागदा जी सभी क्षेत्रवासियों के अलावा पार्षद दुर्गा शंकर दंशाना, कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार उपस्थित रहे!!

ये भी पढ़े – घर पर लगी टोंटी से मिल रहा पर्याप्त शुध्द जल

Shares
ALSO READ -  नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर यातायात पुलिस हुई सख्त , ओवर स्पीड के बनाए चालान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *