घर पर लगी टोंटी से मिल रहा पर्याप्त शुध्द जल,
जल जीवन मिशन से ग्राम में आई खुशहाली,
महिलाएं बचे हुए समय का अन्य कार्यों में सदुपयोग कर बन रही हैं आत्मनिर्भर,
नीमच 22 फरवरी 2024, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम अचलपुरा व खानखेडी के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए हैं। अब उन्हें घर पर लगी टोंटी से शुध्द व पर्याप्त जल मिल रहा है। पहले एक मटका पानी भरने के लिए भी खासी मेहनत करनी पड़ती थी। कुओं और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी लाना पड़ता था। जिससे घर की महिलाओं और युवाओं का समय बर्बाद होता था, पन्तु अब जल जीवन मिशन योजना से घर पर ही पर्याप्त व शुध्द पेयजल मिलने से महिलाओं के समय की बचत हो रही है।
ग्राम खानखेडी की महिला राधाबाई बताती है,कि घर पर नल से जल मिलने से बचे हुए, समय का सदुपयोग ग्राम की महिलाएं अब अपने बच्चों की बेहतर परवरिश में करती हैं। खेती, किसानी के काम भी में भी परिवार का हाथ बटाने का अधिक समय उन्हे मिल रहा है। महिलाएं आर्थिक रूप से भी आत्म निर्भर और सशक्त हो रही हैं। बच्चों व युवा ग्रामीणों का समय बचने से वे स्कूल और कॉलेज समय पर जाकर, अब बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पा रहे हैं। ग्राम अचलपुरा की गीताबाई बताती है,कि घर पर नल लगने से बहुत सुविधा हो गई है। पानी भरने में लगने वाला समय बहुत कम हो गया है। पशुओं को भी ग्रामीण अब घर पर ही पर्याप्त और शुध्द जल पिला पाते हैं । ग्रामीणों को हुई इस सुविधा के लिए वे प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच श्री एस.सी.जलोनिया ने बताया,कि ग्राम अचलपुरा में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना स्थापित की गई है। ग्राम में सभी 223 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय कर टंकी से जलापूर्ति की जा रही है। इसी तरह ग्राम खानखेडी के सभी 433 घरो में नल कनेक्शन प्रदाय कर, ग्रामीणों को आर.सी.सी.टंकी व पेयजल पाईप लाईन के जरिये घर पर ही शुध्द और भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पानी शुध्द पहुंचे इसका भी ख्याल रखा जाता है। विभाग की प्रयोगशाला में जल परीक्षण किया जाता है और शुध्दता मापी जाती है। योजना के सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल समितियां भी बनाई गई हैं।
ये भी पढ़े – एक जिला एक उत्पाद के तहत धनिया प्रसंस्करण ईकाई स्थापित कर