भाविप को 26वां व सत्र का छठवां नेत्रदान प्राप्त

Shares

भाविप को 26वां व सत्र का छठवां नेत्रदान प्राप्त

भारत विकास परिषद के माध्यम से नेत्रदानी बोहरा परिवार ने करवाया नेत्रदान

जावद। संपर्क सहयोग सस्कांर सेवा और समर्पण के पॉच सूत्रो से सामाजिक एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था भारत विकास परिषद् शाखा जावद द्वारा अभी तक का 26वां व सत्र का छठवां नेत्रदान गुरुवार को बोहरा(धाकड़) परिवार के दिवंगत नेत्रदानी सीमाबाई पति बाबूलाल बोहरा निवासी अठाना दरवाजा, जावद का सम्पन्न हुआ। नेत्रदान गाेमाबाई नेत्रालय नीमच टीम द्वारा किया गया। नेत्रदान भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, शाखा अध्यक्ष मधुसुदन मुछाल, सचिव महेश सोनी, निरंजन गोयल, राजेश गोयल, दिपेश जोशी के सहयोग एवं हंसराज बोहरा, बाबूलाल बोहरा की प्रेरणा से शोकाकुल परिवार के जगदीश, भरतलाल, बाबूलाल, मोहित, योगेश व स्वजनों की सहमति अनुसार भारत विकास परिषद् द्वारा सम्पन्न कराया गया। नेत्र उत्सारर्णकर्ता डॉ.कमलाशंकर नागदा एवं सहयोगी थे। नेत्रदान के लिऐ भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ने पुनीत मानवता के सेवार्थ कार्य के लिए बोहरा परिवार का आभार व्यक्त किया। नेत्र उत्साहरणकर्ता व भारत विकास परिषद के सदस्यो ने बताया कि नेत्रदान करने से हम किसी भी देा व्यक्तियों की आंखो के अंधेरे मे उजाला ला सकते है। जिस भी व्यक्ति के नेत्र लगाये जाते है वह जिंदगी भर नही भूलता है। हम भी नेत्रदान करवाये व दूसरो को भी प्रेरित करे। जिसका भी नेत्रदान होता है उसके स्वजनो मे या परिचितो मे किसी भी एक का मोतियाबिंद का आपरेशन नि:शुल्क गोमाबाई नेत्रालाय मे किया जाता है। इस मौके पर भाविप के सदस्य सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण व स्वजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी संस्था के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी ने दी।

ALSO READ -  आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश

ये भी पढ़े – सट्टा अंक लिखते एक युवक गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment