चीताखेड़ा-रमावली मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

चीताखेड़ा-रमावली मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

नीमच

Shares

चीताखेड़ा-रमावली मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

आवरी माता के भक्तों को अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

नीमच-कई वर्षों से चीताखेड़ा ग्राम के निवासी प्राचीन चमत्कारी आवरी माता मंदिर पहुंच मार्ग पर डबल सड़क की मांग करते आ रहे थे ।क्योंकि कि नवरात्रि के अवसर पर आवागमन बाधित हो जाता है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने लागत राशि 394.27 लाख रुपए की डबल सड़क स्वीकृत की । जिसका भूमि-पूजन 03 जून 2025 मंगलवार को आवरी माता ( चीताखेडा ) में आयोजित किया गया ।मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग,संभाग नीमच द्वारा चीताखेड़ा से रमावली मार्ग जिसकी लंबाई 3.8 कि.मी.जिसकी लागत 394.27 लाख रुपए का भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुधीर गुप्ता सांसद नीमच मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र,दिलीप सिंह परिहार विधायक नीमच विधानसभा क्षेत्र,श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष नीमच,किशोर दास बैरागी अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल नीमच,मदन गुर्जर अध्यक्ष दक्षिण भाजपा मंडल नीमच,मेहर सिंह जाट भाजपा नेता नीमच,सरपंच ग्राम पंचायत चीताखेड़ा श्रीमती मंजू मनसुख जैन,जनपद सदस्य सुनीता लबाना,पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा , कुश भाऊ ठाकरे मंडल महामंत्री वीरेंद्र सिंह राठौड़,जगदीश परमार उपस्थित हुए ।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मांआवरी माता की पूजा अर्चना व दर्शन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात चीताखेड़ा से रमावली मार्ग का भूमि पूजन किया गया ।इस अवसर पर लोकेश चांगल,मदन लाल धनगर,राजू परमार,सत्यनारायण सेन,मीडिया प्रभारी समरथ सेन,आसपास क्षेत्र के सरपंच गण,भाजपा कार्यकर्ता,एवं ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रजनीश शर्मा चीताखेड़ा ने किया।

ALSO READ -  सेमली चन्द्रावत गाव में उबड़ खाबड़ सड़क से हो रहे ग्रामीणजन सहित स्कूली विद्यार्थी भारी परेशान, नही हुआ अभी तक समस्या का समाधान

ये भी पढ़े – विश्व पर्यावरण दिवस पर साध्वी श्री प्रेम बाईसा संत श्री 1008 विरम नाथ महाराज ने गौशाला में पहुंचकर किया पौधारोपण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *