भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ में आज दिनांक 26.10.2024 को जिला कलेक्ट्री पर धरना देकर ज्ञापन दिया

Shares

भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ में आज दिनांक 26.10.2024 को जिला कलेक्ट्री पर धरना देकर ज्ञापन दिया

चितोड़गढ़ जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति जी को प्रधानमंत्री जी को वित्त मंत्री जी को मुख्यमंत्री जी को कृषि मंत्री जी को ज्ञापन अलग-अलग जिला कलेक्टर महोदय के नाम से दिया मांग की गई ज्ञापन में कि हमारे बहुत जल्दी अफीम नीति जारी की जाए अफीम नीति देरी से आने के कारण अफीम के फसल में बहुत नुकसान हो जाएगा किसानों में बहुत आक्रोश है बहुत जल्दी अफीम नीति भारत का राजपत्र घोषित किया जाए और रुके हुए 1994 से आज तक से भी अफीम के लाइसेंस 20 किलो का ट्रैक्टर के हिसाब से दिए जाए नई अफीम के लाइसेंस दिए जाएं सीपीएस पद्धति बंद किया है की जाए मारपीट नीति बंद की जाए और एसपी गारंटी कानून बनाया जावे नदी जोड़ो योजना में पूर्व में सर्वे अनुसार नर्मदा से सरदार सरोवर से रतलाम प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ से उदयपुर राजसमंद अजमेर जोधपुर होकर के नदी जोड़ो योजना में नर्मदा से बहुत बड़ी नहर निकली जाए और करने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरू लाल जी जाट दौलतपुरा ने की मुख्य अतिथि रामनारायण जाट भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ गांव बोरी विशिष्ट अतिथि भारतीय अफीम किसान विकास समिति जिला अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ चित्तौड़गढ़ सुरेश जी मेराजिया मउडा नाथूलाल जी जटिया अरनिया माली गणेश जी अमी रामा राजाराम जी गुर्जर बारावरदा प्रभु लाल जी नायक बारु शोभा लाल जीबरवाडादेवल लेहरु लाल जी किशन लाल जी धाकड़ बरवाड़ा देवल ईश्वर नाथ योगी बरवाड़ा लक्ष्मी लाल बरवाड़ा सलीम जी कैनपुरा सलीम जी हरि राम बरवाड़ा गजराज सिंह नारायण गुर्जर बीनोता मोहन सिंह बिलोदा धर्म सिंह बिलोदा व गोपी लाल बिनोता सैकड़ो किसान उपस्थित है ज्ञापन देखकर मांग की गई है यदि हमारी बात नहीं सुनी गई है तो किसान बहुत जोरदार धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी सभी भारत सरकार की रहेगी जय जवान जय किसान,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment