सुहागपुरा से बावरी परिवार जो मंशा महादेव के लड्डू लेकर अम्बावली जा रहे थे रास्ते में हुआ बड़ा हादसा
प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है
थ्री व्हीलर टेंपो में एक ही परिवार के दस बारह लोग मंशा महादेव की प्रसादी देने के लिए अम्बावली जा रहे थे टांडा टोल प्लाजा के यहां पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण टैंपो खाई में जा गिरा जहां पर पानी भरा हुआ था जिसमें महिलाएं जा गिरी जहां पर महिलाओं के मुंह में पानी जाने से महिलाएं बेहोश हो गई जहां पर प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय 108 द्वारा लाया गया लेकिन मौजूद नहीं डॉक्टर मरीज बेट पर तड़प रहे आज भी जिला चिकित्सालय राम भरोसे चल रहा है क्या अधिकारी निरीक्षण करते हैं तो डॉक्टर मौजूद रहते हैं उसके बाद फिर डॉक्टर गायब क्योंकि सभी डॉक्टरों ने अपने निजी क्लिनिक खोल कर बैठे है इस पर कोई जांच नहीं नाही कोई कारवाई
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया