प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा भूतियावड घाटे पर बाइक सवार को बचाने के कारण बलकर पलटा

Shares

प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा भूतियावड घाटे पर बाइक सवार को बचाने के कारण बलकर पलटा

प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा भूतियावड घाटे में एक बलकर व एक डंपर पलटी खाया उसे दो क्रेन मशीन से बड़े मकसद के बाद क्रेन मशीन से निकाला व आसपास रोड पर लगा जाम कई वाहन जाम में फंसे जिससे कई यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी आसपास के लोगों ने बताया कि सामने से तेज गति से आ रही बाइक पर सवार को बचाने के कारण सीमेंट का बलकर अनियंत्रित होने से पलटी खाया इसी घाटे पर दो दिन मैं दो हाथ से हुए और रोड पर लगा जाम व ड्राइवर को सूज बुझ से बाहर निकाला व बड़ा हादसा होने से टला हो सकती थी बड़ी अनहोनी घटना,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपना आंदोलन आगे बढ़ाया

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ जिले की असावता पंचायत गांव उमरखेड़ी मे कोई विकास नहीं सिर्फ उठाए जाते बिल
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment