आयुष्मान भारत योजना धर्मेन्द्र के लिए बनी वरदान, धर्मेन्द्र का निःशुल्क हुआ पैर का उपचार

Shares

आयुष्मान भारत योजना धर्मेन्द्र के लिए बनी वरदान,

धर्मेन्द्र का निःशुल्क हुआ पैर का उपचार,

खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि खंडवा जिले के विकासखंड खालवा के ग्राम बावड़िया के धर्मेन्द्र पिता हरिसिंह डोडे, उम्र 25 वर्ष का 26 नवंबर 2023 को ग्राम के पास बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद परिजन उन्हें रोशनी के सरकारी अस्पताल ले गये थे, जहॉ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेन्द्र को जिला चिकित्सालय खंडवा रैफर किया। परिजन उन्हंे 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय खंडवा लाये, जहां धर्मेन्द्र के पैर का एक्स-रे व सिर का सीटी स्कैन किया गया। एक्स-रे की रिपोर्ट आने पर धर्मेन्द्र के उल्टे पैर में फ्रेक्चर होना बताया गया, चूंकि फ्रेक्चर अधिक था इसलिए उन्हें इदौर जाने की सलाह दी गयी। परन्तु धर्मेन्द्र को परिजन उपचार के लिए जलगांव जिले के आशीर्वाद हॉस्पिटल ले गये। जहंा सभी प्रकार की निःशुल्क जॉच होने के बाद डॉक्टर ने रॉड डालने की बात कही। आयुष्मान कार्ड होने से विगत दिनों धर्मेन्द्र का ऑपरेशन निःशुल्क व सफलतापूर्वक हो गया। अब धर्मेन्द्र पूर्ण रुप से स्वस्थ है।
धर्मेन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना को साधुवाद दिया है। उन्होंने बताया कि यह योजना नहीं होती थी मुझे ऑपरेशन कराने में लाखों का खर्चा आ जाता। इस योजना से अब गरीबों की भी प्रायवेट अस्पताल में मुफ्त ईलाज हो जाता है। आयुष्मान कार्ड होने से मुझे कुछ भी पैसा नही लगा। मेरे परिवार में सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बने हुए है। धर्मेन्द्र ने कहा कि पात्र नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बना कर रखें, कार्ड होगा तो कभी भी आकस्मिक रुप से घटना होने पर हमें खर्च की चिंता नही रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने अपील की है कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड जरुर बनवाएं। इस योजना के तहत् पात्र हितग्राही को प्रतिवर्ष 5 लाख का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी व लाभ के लिए निःषुल्क हेल्प लाईन 18002332085 व 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े – अधिकारियों की निष्क्रियता एवं लापरवाही से गोमुख घाट ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर मार्ग पर पड़ी वाटरएंबुलेंस नहीं हटाई लोगों में रोष व्याप्त है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment