पेयजल सप्लाय के समय वाल मेन व प्लम्बरों को वार्ड में भ्रमण करना चाहिए- इष्टा भाचावत
मंदसौर। पेयजल को लेकर इंदौर में भीषण त्रासदी हुई ऐसी समस्या मंदसौर शहर में न हो इसलिए शहर में जब भी पेयजल की सप्लाई हो उस समय पर वाल खोलने वाला व क्षेत्रीय प्लम्बर अपने – अपने वार्ड में भ्रमण करें।
उक्त मांग शहर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत ने कलेक्टर अदिति गर्ग व प्रभारी सीएमओ अनिता चोकोटिया से प्रेस नोट के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि शहर में जब पेयजल की सप्लाई होती है कई जगहों पर पाइप फूटी होने व लीकेज होने से कम प्रेशर एवं गन्दे पानी आदि की कई समस्याओं का पता लगाया जा सकता है क्षेत्र नागरिकों से लगातार संवाद कर इस प्रकार छोटी – छोटी समस्या का तत्काल पता लगाकर उसका समाधान किया जा सकता है।
सुश्री भाचावत ने आगे कहा कि नगर के गौल चौराहा में डॉ. पमनानी गली के अंत दवा बाजार की तरफ पिछले एक महीने से पेयजल सप्लाय की पाइप लाइन फूटी सप्लाय के समय पानी व्यर्थ बहता रहता है लेकिन अब तक नपा द्वारा उसकी सुध नहीं ली गई है ऐसी कई समस्यां कई वार्डो में है। इसलिए वाल मेन व प्लम्बर को नपा निर्देशित करें कि पेयजल के समय अपने – अपने क्षेत्र में भ्रमण भी करे और सतत मॉनिटरिंग करें और क ही भी कुछ गलत दिखने पर अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल सुचित करे।
इष्टा भाचावत
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंदसौर

