विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मोरवन में सम्पन्न हुआ
ग्राम मोरवन में मंगलवार को जावद रोड स्थित सामुदायिक भवन में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR संबंधित बी एल ए 2 का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक श्री अनूप जोशी विधानसभा जावद के प्रत्याशी समंदर पटेल व सत्यनारायण पाटीदार पूर्व अध्यक्ष जनपद जावद ने जावद,सिंगोली व रतनगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया उक्त प्रशिक्षण शिविर में जावद विधानसभा के 218 पोलिंग बूथ के नव नियुक्त BLA 2 एजेंट के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर प्रशिक्षण का लाभ लिया उक्त प्रशिक्षण में श्री जोशी द्वारा भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR को विस्तृत रूप से समझाया तथा SIR में आने वाली समस्याओं के समाधान सुझाए श्री जोशी ने बताया वर्तमान SIR 2003 की मतदाता सूची के आधार पर किया जा रहा है 2003 के बाद दर्ज मतदाताओं के नाम किस प्रकार से कौन-कौन से दस्तावेजों के आधार पर उन्हें नई मतदाता सूची 2026 में दर्ज किए जाएंगे इस बाबत पूरी जानकारी सभी कांग्रेस BLA 2 व कार्यकर्ताओं को दी । उक्त प्रशिक्षण शिविर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने भी पचमढ़ी से मोबाइल फोन के द्वारा संबोधित किया तथा तीनों ब्लॉक अध्यक्ष सहित समंदर जी पटेल सत्यनारायण पाटीदारजी ने भी संबोधित करते हुए SIR की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा BLA 2 के सभी बूथ एजेंटों को गहनता से कार्य करने का निर्देश दिया और अंत में नई दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट में मृतकों को मौन श्रद्धांजलि देकर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सभी कार्यकताओं के साथ सहभोज किया। युवा नेता मनोहर जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन निलेश रावल ने किया गया ।