जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच ने आवरी माता जी मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों को गर्म ऊनी कंबल वितरण किए

Shares

जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच ने आवरी माता जी मन्दिर पर लकवाग्रस्त रोगियों को गर्म ऊनी कंबल वितरण किए

चीताखेड़ा – भूखे को भोजन,प्यासे को पानी और हर मौसम में मौसमी वस्तुओं चाहें बरसात में भीगते हुए को बरशादी,ठंड में ठिठुरते हुए को गर्म ऊनी कपड़े,कंबल आदि हर पीड़ा से पीड़ितों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले वरदान बनकर मानव सेवा के लिए तत्पर नीमच के जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर के सभी पदाधिकारी सोमवार को रात्रि में पहुंचे चीताखेड़ा के पास स्थित आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी के अलौकिक दिव्य दरबार में। जहां मां के शरण में लाईलाज असाध्य रोगों से लकवाग्रस्त रोगियों को ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु गर्म ऊनी कंबल ओढ़ाएं। लकवा रोग से ग्रसित रोगियों को गर्म ऊनी कंबल मिलते ही चेहरों पर मुस्कान खिल उठीं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रात्रि 9 बजे जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के अध्यक्ष पारस जैन, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, कोषाध्यक्ष अनिल विनायका, सदस्य अशोक नांदेचा, प्रदीप मेहता, राजेश मेहता, सुरेन्द्र डूंगरवाल, अशोक चौधरी, अजय पामेचा, अनिल नागौर, सुनील मोड़ी, मुकुल जैन, श्रीमती सुलोचना जैन, श्रीमती आभा विनायका, श्रीमती किर्ति मोड़ी, श्रीमती रानी राणा, श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमती चंदा मेहता, श्रीमती सुनीता मेहता आदि पदाधिकारियों ने पीड़ितों की मानव सेवा हेतु आवरी माताजी मंदिर पर रोगियों की सेवा करने का लक्ष्य बनाया और बड़ी संख्या में गर्म ऊनी वस्त्र कंबल आदि लेकर आए जहां मौजूद लकवा रोग से लकवाग्रस्त रोगियों को ठंड से निजात दिलाने हेतु आवरी माताजी मंदिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन, सचिव राजेश जैन, दशरथ माली,भगत मांगरिया,कारुलाल परमार पदाधिकारियों की मौजूदगी में उपस्थित सभी रोगियों को गर्म ऊनी कंबल ओढ़ाएं गए। ठंड में ठिठुरते हुए रोगियों को कंबल मिलते ही चेहरों पर मुस्कान लौट आई। उपस्थित मंदिर समिति पदाधिकारियों ने जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के पदाधिकारियों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े – कलश यात्रा के साथ पंचमुखी बालाजी मंदिर में नानी बाई के मायरे का शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment