कृषि यंत्र खरीदने हेतु आवेदन 18 अप्रैल से किये जा रहे आमंत्रित
खण्डवा – सहायक कृषि यंत्री अधिकारी ने बताया कि कृषि यंत्र के अनुदान पोर्टल पर नरवाई प्रबंधन के हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर यंत्रों के आवेदन 18 अप्रैल से आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जावेगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जावेगी।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से संबंधित यंत्र हेतु निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। सहायक कृषि यंत्री अधिकारी ने बताया कि कृषि यंत्र हैप्पी सीडर हेतु 4500 रूपये एवं कृषि यंत्र सुपर सीडर हेतु 4500 रूपये राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – जिले में नरवाई जलाना है प्रतिबंधित, 104 किसानों को नोटिस जारी