सरवानियां में गौ भक्तो का आयोजन, एक शाम गौ माता के नाम , सात सुरों से सजेगी गुरुवार की शाम

Shares

सरवानियां में गौ भक्तो का आयोजन, एक शाम गौ माता के नाम , सात सुरों से सजेगी गुरुवार की शाम

गौ वंश रक्षा दल करेगा वाहन रैली का आयोजन।

सरवानिया महाराज। हिंदू धर्म में गौ माता पवित्रता और मातृत्व का एक ब्रांड नेम है वो हमारी संस्कृति की मां शब्द की प्रतिक है। इसी को द्रष्टिगत रखते हुए गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए एक विशाल रैली एवं एक शाम गौ माता के नाम भव्य भजन संध्या का अयोजन गौ रक्षा दल के तत्वावधान में गुरुवार 26 सितंबर को किया जा रहा है।जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। गौ माता के खुर से उड़ी धुलि को सिर पर धारण करने से तिर्थ स्नान करने के बराबर पुण्य मिलता है। आयोजन मे मुख्य अतिथि प. श्री भीमाशंकर शास्त्री भागवत कथा प्रवक्ता, गौ भक्त धारियांखेड़ी , मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक हीरालाल राव कोटडी , राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहार रतलाम, अंजलि आचार्य, चिराग आचार्य उदयपुर एवं मंच संचालक लाला अहीर बवाल, द्वारा एक शाम गौ माता के नाम मधुर सुरों में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन गौ रक्षक दल द्वारा गौ माता के प्रति जागरूकता एवं गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने को लेकर उपचार केंद्र सरवानिया महाराज में उपचार हेतु जमीन आवंटन को लेकर किया जा रहा है।
आयोजन में एक विशाल रैली पंचमुखी बालाजी मंदिर से शुरु होकर बस स्टैंड जावी चौराहा पिपली चौक दरवाजा सदर बाजार रावला चौक से पुनः गौ उपचार शाला पहुंचेगी।

ये भी पढ़े – नगर परिषद पिपल्या मंडी के CMO श्री प्रवीण गंगवाल को नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा सम्मानित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment