कथा वाचक पंकज जी शास्त्री के मुखारबिंद से आठ दिवसिय शिव महापुराण का आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ।
नीमच – शिव महापुराण कथा पंकज कृष्ण महाराज के श्री मुख से शंखनाथ आज कलश यात्रा से होगा यादव महासभा नीमच के तत्वाधान में विश्व शांति,क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर 8दिवसीय शिव महापुराण कथा पंडित पंकज कृष्ण महाराज के श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक अंबे माता जी मंदिर के पीछे अंबेडकर कॉलोनी नीमच पर प्रवाहित होगी
कथा आयोजक स्वर्गीय पूरणमल की मौर्य कोटा वालो की सुपुत्री सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका सुश्री कौशल्या मौर्य ने बताया कि शिव पुराण का शुभारंभआज 23 सितंबर सोमवार को सुबह 10 बजे मूलचंद मार्ग यादव मंडी नीमच सत्यनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मातृशक्ति मंगल कलश सिरुधारी किया शिव महापुराण कथा शोभा यात्रा में सहभागी बनेगी शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अंबेडकर कॉलोनी स्थित शिव महापुराण कथा भक्ति पंडाल में पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी।
ये भी पढ़े – नगर परिषद पिपल्या मंडी के CMO श्री प्रवीण गंगवाल को नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा सम्मानित