देशभक्ति के रंग में रंगा जोजावर, अनुशासन और संगठन का अद्भुत प्रदर्शन
जोजावर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को जोजावर कस्बा पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंग गया। गांव की सड़कों पर अनुशासन, संगठन और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब संघ के स्वयंसेवकों ने विशाल पथ संचलन निकालकर समाज में एकता और सेवा का संदेश दिया।
सुबह से ही गांव के सब्जी मंडी ग्राउंड में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण शुरू हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों के पारंपरिक अंदाज़ में तिलक लगाकर स्वागत से हुआ। पूर्ण गणवेश में सुसज्जित स्वयंसेवक डंडों के साथ अनुशासित पंक्तियों में खड़े होकर कदमताल करते हुए जब सड़कों पर उतरे तो पूरा कस्बा गूंज उठा। पथ संचलन गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः सब्जी मंडी ग्राउंड पर संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने घरों से बाहर आकर इस ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बन उत्साह प्रकट किया। मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ का यह पथ संचलन केवल संगठन शक्ति और अनुशासन का प्रदर्शन भर नहीं है, बल्कि यह समाज में देशप्रेम, राष्ट्र भावना और सेवा के संकल्प को जागृत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा कर समाज को संगठित करना है। ग्रामीणों ने भी इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पथ संचलन नई पीढ़ी को देशभक्ति की राह पर प्रेरित करने वाला है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और संकल्प के साथ किया गया।
पाली – आरती माली की रिपोर्ट