बिजली का खम्भे तोडकर सरकारी सम्पति को नुकसान के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में चल रहे सम्पति संबंधी मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी व खुलासे के अभियान के क्रम में प्रतापगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीरसिहं व नानालाल सालवी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के सुपरविजन में थानाधिकारी शम्भुसिंह उनि थाना धरियावद की टीम द्वारा बिजली का खम्भे तोडकर सरकारी सम्पति को नुकसान करने के मामले में वांछित अभियुक्त जीवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः प्रार्थी संदीप कुमार पिता स्वं वेदराम सिहं बघेल उम्र 39 साल निवासी रामबाग कॉलोनी रामघाट रोड गली नं 01 अलीगढ़ उतरप्रदेश हाल सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल धरियावद ने रिपोर्ट पेश कि 33 केवी लाईन धरियावद जो 132 केवी धरियावद से विद्युत 33/11 केवी जी.एस एस धरियावद में आ रही है। जीवराज मीणा पिता भगवानलाल मीणा मोबाईल नम्बर 9660601478 के द्वारा 33 केवी विद्युत पोल को तोड दिया गया है, जिससे धरियावद क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बन्द है कि उक्त व्यक्ति के प्रति एफआईआर दर्ज कर कानुनी कार्यवाही की जावे। घटना के बारे में थानाधिकारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार थाना धरियावद पर प्रकरण संख्या 275/2024 धारा 324 (4) बीएनएस व धारा 3 पीडीपी एक्ट में प्ररकण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठन कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जीवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जीवराज मीणा से अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –सरसो के खेत में फसल के बीच में छुपाये हुए 62 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा को किया जप्त