एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी मौके पर मौत

Shares

एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी मौके पर मौत, भिवाड़ी के खुशखेड़ा थानांतर्गत एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी मौके पर मौत। खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान साहय ने बताया कि सलेन्द्र पुत्र सांम्वत सिंह जाति यादव निवासी रामनगर जिला मेनपुरी यूपी हाल निवासी एसोनसिया सोसाइटी अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा बड़ा भाई सतेन्द्र वीके पोलीमर कंपनी खुशखेड़ा से अपना कार्य कर मोटरसाइकिल से अपने घर भिवाड़ी जा रहा था तो टेरा हेरिटेज ततारपुर के पास पहुंचा तो अलवर की तरह से आता एक ट्रक आरजे 40 जी ए 1690 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मेरे भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मेरे भाई के सर व शरीर पर गंभीर चौटे आई जिससे मेरे भाई की मौके पर मौत हो गई व ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया जहा पर डॉक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया। पुलिस ट्रक चालक व ट्रक की तलाश में जुट गई हैं।

also read ~ तीन करोड़ रुपये करीब कीमत का डोडाचूरा जब्त।

Shares
ALSO READ -  खोरिया रक्त दान शिविर में 57 यूनिट हुआ रक्त दान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment