भादवामाता में पिम्स हॉस्पिटल उमरडा उदयपुर का निशुल्क शिविर लगाया गया
भादवामाता । रविवार को सोंधिया राजपूत धर्मशाला भादवामाता में 9 से 3 बजे तक निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन राजस्थान के प्रसिद्ध पिम्स हॉस्पिटल उमरडा के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ जिसमें 800 से 1000 मरीजों का पंजीयन परीक्षण उपरांत दवाईया गोलियां तथा पेशेंट को इलाज के प्रति सलाह देकर उन्हें संतुष्ट किया गया । गंभीर बीमारियों से पीड़ित करीब 135 मरिजों को बस द्वारा निशुल्क इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया है इस शिविर में रतलाम उज्जैन प्रतापगढ़ सहित कई जिलों से विभिन्न बिमारियों से पिड़ीत लोगों पहुंचकर अपना उपचार कराया पिम्स हॉस्पिटल की खासियत है जो पेशेंट शिविर में आता है उसका पूरा इलाज निशुल्क किया जाता है पिम्स हॉस्पिटल उमरडा के संचालकके मार्ग दर्शन में पिम्स के 38 डॉक्टरों ने सभी मरिजों का संतुष्टि के साथ इलाज किया इस अवसर पर पिम्स हॉस्पिटल उमरडा उदयपुर के संचालक धर्मेंद्र टॉक धर्मशाला के अध्यक्ष, मैनेजर व पिम्स हॉस्पिटल के स्टाफ एवं मार्केटिंग की टीम उपलब्ध थी।
ये भी पढ़े – प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम से की मुलाकात