प्रतापगढ़ शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक मामला सामने आया है आर एस एस का पदाधिकारी जो नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत व मारपीट के वीडियो आए सामने आज कारवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक मामला सामने आया है आर एस एस का पदाधिकारी जो नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत व मारपीट के वीडियो आए सामने आज कारवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक मामला सामने आया है आर एस एस का पदाधिकारी जो नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत व मारपीट के वीडियो आए सामने आज कारवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी 10/12/2025 को शाम को 8:30 बजे के लगभग सोनु सोनी पत्नी राजेश सोनी निवासी हाउसिंग बार्ड प्रतापगढ़ अपने नाबालिग पुत्री परी को लेकर नई आबादी स्थित डॉक्टर अनशुल जैन के क्लिीनिक पर ईलाज करवाने गये थे वहां डॉक्टर साहब नही मिलनें तो मां बेटी क्लिीनिक के बाहार खड़े थे अभियुक्त सोनु शर्मा पिता योगेश शर्मा निवासी मौची गली प्रतापगढ़ अपने साथी के साथ मोटर साईकिल पर आया और नाबालिक परी के अशलील इशारे और कर्मेन्ट करने लगा इसका सोनु सोनी व नाबालिक परी के द्वारा विरोध किया तो पहले तो अभियुक्त अपने आप को आर एस एस का कार्यकर्ता व पदाधीकारी बताकर धमकाने लगा कि तुमं मेरा कुछ भी नहीं बिगाड सकते कोई कार्यवाही करी तो में देख लुगा व मारपीट करनें लगा व बिच बचाव के लिय पडौसी के आ जाने से अभियुक्तगण मौके से भाग गये उक्त घटना कि रिपोर्ट पुलिस थाना प्रतापगढ़ पर उसी समय दे दी गयी थी तथा घटना कि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए है किन्तु घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस द्वारा राजनेतिक दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इस वजह से अभियुक्त के होसले बुलन्द है और पीडीत परिवार के साथ अनहोनी घटना कारीत करने की धमकीया दे रहा है। यदि 7 दिन भीतर अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर उसे गिरफतार नही किया तो जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार पुलिस और प्रशासन की होगी।अतः ज्ञापन पेश कर निवेदन है कि अभियुगण कि जल्द से जल्द गिरफतारी की जावे। ताकि पीडीत परिवार भय मुक्त होकर न्याय मिल सके। जान का खतरा होने के कारण पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए जिस संबंध में आज जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य जी को सौंपा ज्ञापन प्राथीया ने मीडिया को इस संबंध में मीडिया को वीडियो साक्ष्य कराया उपलब्ध जिसमें अनिल जटिया द्वारा पुलिस पब्लिक न्यूज के माध्यम से पब्लिक को दिखाई सच्चाई

ALSO READ -  सफाई कर्मचारीयों द्वारा जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में सामूहिक अवकाश

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *