कलेक्‍टर श्री जैन ने किया प्रा.वि.ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण 

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया प्रा.वि.ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण 

नीमच

Shares

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया प्रा.वि.ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण 

विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया

नीमच 11 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम ढाबा में प्राथमिक विद्यालय ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण कर, विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति की जानकारी ली। उन्‍होने कक्षा में जाकर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और उपस्थि‍त विद्यार्थियों की संख्‍या का मिलान किया। कलेक्‍टर ने अनुपस्थित छात्रों के बारे में पूछा और शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे माता-पिता से सम्‍पर्क कर विद्यार्थियों को स्‍कूल नहीं आने का करण पता करें और उनकी कक्षा में से प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करें। 

     कलेक्‍टर श्री जैन ने कक्षा 2री व 4थी के छात्र-छात्राओं से पाठ पढवाकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को भी परखा। इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा भी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े – जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्‍परा कायम रहे–कलेक्टर श्री जैन

Shares
ALSO READ -  खोर के सरवानिया चौराहे पर माँ गोरजा सेवा समिति दुवारा गोवर्धन पूजा करी गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *