मेवाड क्षत्रिय महासभा के द्वारा शैक्षिक सेमिनार का आयोजन

मेवाड क्षत्रिय महासभा के द्वारा शैक्षिक सेमिनार का आयोजन

राजस्थान

Shares

मेवाड क्षत्रिय महासभा के द्वारा शैक्षिक सेमिनार का आयोजन

प्रतापगढ़ : किला परिसर में स्थित अंबिका बाणेश्वरी हॉस्टल प्रतापगढ़ में शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर सम्मुख सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आज के इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के सभी ठिकानों से पधारे हुए अभ्यर्थियों को समाज के प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा प्रशाशनिक सेवाओं में तैयारी से संबधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिसमे सभी अधिकारियों द्वारा अपने वक्तव्य में युवाओं को कठिन परिश्रम और नियमित रूप से अपनी तैयारी को जारी रखने के लिए बताया। उदबोधन के पश्चात सभी छात्रों ने अपनी तैयारी में आने वाली मुश्किलों और समस्याओं के बारे में बताया मंचासिन अतिथियों ने एक एक करके सभी की समस्याओं का निराकरण किया आज के इस कार्यक्रम में रावले विश्वजीत सिंह जाजली , कर्नल जयराज सिंह जी , एसडीएम विमलेंद्र सिंह जी , बीडीओ धन सिंह जी , अभिमन्यु सिंह जी sto , जागृति कुंवर sto, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह जी गंधेर, उपप्रधानाचार्य महिपाल सिंह जी बोरदिया, वरिष्ठ अध्यापक भोल सिंह जी पटवारी खुशबू कुंवर आदि शामिल थे कार्यक्रम का संचालन कृष्ण पाल सिंह कोटड़ी और आभार अंबिका बाणेश्वरी संस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जी चिकलाड द्वारा व्यक्त किया गया समाज के जनप्रतिनिधियों में दिग्विजय सिंह जी कुलथाना रविराज सिंह जी बोरदिया, कारू सिंह कोटड़ी धर्मेंद्र सिंह दलोट सुरेंद्र सिंह जी जलोदा जागीर भानुप्रताप सिंह जी जाजली गजराज सिंह जी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा बाण माता मंदिर में वृक्षारोपण किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ALSO READ -  प्रतापगढ़ से अबतक कि खबर सबतक तक जनहित मे ओवर लोड बस में सवारी और किराया पूरा वसूला जाता हैं

ये भी पढ़े – 78 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार दवा पिलाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *