आरोग्य भारती की आध्यात्म योग, औषधि उद्यान, बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं वृक्षा रोपण विषयों पर बैठक संपन्न।

आरोग्य भारती की आध्यात्म योग, औषधि उद्यान, बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं वृक्षा रोपण विषयों पर बैठक संपन्न।

नीमच

Shares

आरोग्य भारती की आध्यात्म योग, औषधि उद्यान, बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं वृक्षा रोपण विषयों पर बैठक संपन्न।

नीमच : स्थानीय उषा चिकित्सालय पर रविवार दिनांक 7 जुलाई 2024 शाम विभिन्न विषयों पर आरोग्य भारती नीमच संगठन की बैठक संपन्न हुई । आरोग्य के देव धनवंतरी जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई चर्चा में आरोग्य भारती मालवा प्रांत के आयाम प्रमुख डॉ आशीष जोशी ने संस्था के नए आयाम आध्यात्मिक योग के लिए एक वृहद कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही आध्याम का योग संबंध पर विशेषज्ञों और विषय से जुड़े विद्वजनों को जोड़ने और संपर्क करना तय किया गया । आरोग्य भारती प्रमुख एडवोकेट अजय भटनागर ने संस्था के विगत कईं दिनों से चल रही ओषधि वाटिका आरोग्य संकल्प वाटिका पर विविध प्रकार के 50 से ज्यादा औषधि पौधे जिसमें कई दुर्लभ पौधे भी हैं लगाए जाने की योजना पर प्रकाश डाला और आयुर्वेदाचार्य निपानिया गुरुजी के दिशा निर्देश का ब्योरा भी दिया । साथ ही तय किया और इस कार्य में संयोजक बालकृष्ण सोलंकी के साथ जगदीश शर्मा एवं हरीश उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई की वह वरिष्ठों के साथ पूरी योजना में अहम सहयोगी रहेंगे । साथ ही विद्यालय प्रबोधन के तहत विद्यार्थियों के साथ पालकों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर चिकित्सकीय सलाह देने की योजना शीघ्र मूहर्त रूप से करना तय किया गया । साथ ही चर्चा में तय किया गया जिला प्रशासन एवं नगर पालिका नीमच के 12 जुलाई को नीमच के विभिन्न स्थानों में वृक्षा रोपण में संस्था भी सहयोग करेगी । समापन सत्र में शांति पाठ किया गया । बैठक में आरोग्य भारती के प्रो. आशीष सोनी, सत्येन्द्र सक्सेना, श्रीमती ज्योति मेहता, सीए नकुल जैन, श्रीमती मीना जायसवाल, डॉ राजकुमार मालानी आदि उपस्थित थे ।

ALSO READ -  केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया नवनिर्वाचित संभाग प्रभारीयो को सम्मानित !

ये भी पढ़े – सी.डब्‍ल्‍यू.एस.एन. छात्रावास का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *