नगर परिषद मल्हारगढ एक पोधा मां के नाम पोधारोपण प्रारंभ किया गया।

Shares

नगर परिषद मल्हारगढ एक पोधा मां के नाम पोधारोपण प्रारंभ किया गया। नगर परिषद मल्हारगढ वर्षाऋतु में अधिक से अधिक पोधारोपण के द्ष्टिगत आज टेंचिंग ग़ाउड पर नगर परिषद द्वारा 300 पोधो का रोपण किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा, उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,सभापति खुमानसिंह सोलंकी,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया,सभापति प़तिनिधि दीनदयाल माली,नगर भाजपा अध्यक्ष आशिष विजयवर्गीय सीएमओ राजेश गुप्ता, उपयंत्री भावेश गगरानी,राउनि राजेंद् सांवरिया,सफाई जमादार रमेश अठवाल, कर्मचारी तुषार गेहलोत,इमरानमेव,अक्षय यति,रविराठोर ,संजय टेलर ,राकेश बसेर,अश्वनी बोराना, विमल तोड़ावाल,आदि ने एक पोधा मां के नाम पोधारोपण किया।

ये भी पढ़े – गौशाला में अव्यवस्थाओं से रोज गौमाता की हो रही मौत

Shares
ALSO READ -  इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमंत जन्मोत्सव
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment