प्रतापगढ़ सुखाड़िया इस्टेडियम करोड़ो की आय, रखरखाव पर फूटी कोड़ी खर्च नहीं

कॉन्स्टेबल से हैडकॉन्स्टेबल पदोन्नति परीक्षा का किया गया आयोजन

राजस्थान

Shares

कॉन्स्टेबल से हैडकॉन्स्टेबल पदोन्नति परीक्षा का किया गया आयोजन

दिनांक 04.07.2024 को रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ में वर्ष 2021-22 की जिला प्रतापगढ के कान्स्टेबल से हैडकॉन्स्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया गया। कान्स्टेबल से हैडकॉन्स्टेबल पदोन्नति परीक्षा के लिये बोर्ड का गठन किया गया जिसमें महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लाम्बा उदयपुर रेंज उदयपुर, जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ़ सुधीर जोशी और जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह सीआईडी सीबी उदयपुर जोन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जी मीणा एमबीसी खेरवाड़ा सम्मिलित रहे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बनवारी लाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक हेरंभ जोशी वृताधिकारी वृत प्रतापगढ चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत अरनोद, संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ हरिसिंह पु.नि भी उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज उदयपुर द्वारा जिला प्रतापगढ़ और जिला चितौडगढ़ के तीन संतान होने के कारण पदोन्नति से वंचित रखे गये 2009-10 से 2019-20 तक के कान्स्टेबल जिसमें जिला प्रतापगढ़ और चितौडगढ़ से 20 और 25 जवानों को कॉन्स्टेबल से हैडकॉन्स्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया गया तथा जिला प्रतागपढ़ के वर्ष 2021-22 के 147 जवानों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 46 जवानों को पदोन्नति दी गई।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ सुखाड़िया इस्टेडियम करोड़ो की आय, रखरखाव पर फूटी कोड़ी खर्च नहीं

Shares
ALSO READ -  संजीवनी सेवा संस्था द्वारा समर कैंप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के साथ खेलों से भी जोड़ा जा रहा है
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *