मारुति वेन चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार।
चोरी व नकबजनी के कई मामलों में लिप्त।
चित्तौड़गढ़- एक माह पूर्व कपासन थाना क्षेत्र के छापरी गांव से एक मारुति वेन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी व नकबजनी की कई वारदातों में लिप्त पाए गए हैं। एक शातिर बदमाश मोहसीन उर्फ टिन्चा चोरी, नकबजनी एंव एन.डी.पी.एस. के एक दर्जन से अधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि एक माह पूर्व कपासन थाना क्षेत्र के छापरी गांव से पप्पुलाल पुत्र उदयराम जटिया की घर के बाहर खड़ी मारुति वेन गाड़ी को कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने का प्रकरण कपासन थाने पर दर्ज कर अनुसंधान हैड कानि. लालाराम के जिम्मे किया गया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर वाहन बरामदगी के निर्देश दिए गए।
एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पु.नि. के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में टीम द्वारा घटना स्थल एवं प्रार्थी की वैन गाडी चोरी कर निकलने वाले रास्ते मे लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं आसुचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र मामुर कर संदिग्द्धों की तलाश कर मनोवैज्ञानिक तरीके से एवं तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया गया। आरोपियों द्वारा दिन में रैकी कर रात के समय बाहर खड़े वाहनों को मास्टर चाबी से चालु कर चोरी कर ले जाने की जानकारी सामने आई हैं।
गिरफ्तार आरोपी :-
- आसिफ खान पुत्र ऐजाज खान उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 13 नगर पालिका के पीछे रतनगढ थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) हाल मोर मगरी चितौडगढ थाना कोतवाली चितौडगढ जिला चितौडगढ।
- शाहरूख खान पुत्र शरीफ खान उम्र 25 साल निवासी नई आबादी वार्ड न. 13 नगर पालिका के पीछे रतनगढ थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.)।
- परवेज पुत्र अब्दुल मजिद उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 01 रतनगढ थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.)।
- मोहसीन उर्फ टिन्चा पुत्र कादीर मोहम्मद उम्र 25 साल निवासी पुरानी आबादी किला रोड माण्डलगढ थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा।
गठित टीम: रतन सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना कपासन, लालाराम हैड कानि., वेदप्रकाश कानि. एंव लोकेन्द्र कानि.
विशेष योगदान : लालाराम हैड कानि. व वेदप्रकाश कानि. के द्वारा आसुचना का संकलन कर प्रकरण का खुलासा करने में अहम योगदान रहा।
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले मे दिन पे दिन बड़ रही घटनाए बदमाश दे रहे अंजाम इन पर नही लगाम