प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय रोड़ पुराना आर्टिओ ऑफिस के सामने रास्ते को लेकर दी जाति धमकिया

प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय रोड़ पुराना आर्टिओ ऑफिस के सामने रास्ते को लेकर दी जाति धमकिया

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय रोड़ पुराना आर्टिओ ऑफिस के सामने रास्ते को लेकर दी जाति धमकिया

प्रतापगढ़ आईडीएसटी कालोनी मे यह कि कोलोनी में 24 गुणा 40 फीट है जो पीछे साइड पर दबंग ने कर रखा कब्ज़ा ओर दी जाति है धमकी दबंगो द्वारा सार्वजनिक रास्ता रोक दिया एवं अवैधरूप से कर रखा कब्ज़ा रास्ते को बाधित कर दिया है जिसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन से कई बार की गई परिषद की ओर से केवल एक बार एक कर्मचारी को मौका देखने भेजा गया अब तक अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने बाबत कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है यह कि नगर परिषद की अनोखी भूमि पर अतिक्रमी धडल्ले से अतिक्रमण कर काबिज होते जा रहे है जिससे कॉलोनि वाशीयो को परेशानी उठानी पड़ रही है कि हम कॉलानिवासियों की ओर से अतिक्रमियों को रास्ता खोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आईचा अकिना भी मत नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा अत महोदय से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अतिक्रमियों को बेदखल कर हम कालोनि वासियों को राहत दिलाने का आदेश प्रदान करायें।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया प्रतापगढ़

ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ संजीवनी सेवा संस्था को लगातार समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे हुआ नाम दर्ज

Shares
ALSO READ -  लोकसभा विस्तारक प्रत्येक बूथ से 370 मतों से लोकसभा प्रत्याशी की विजय श्री के संकल्प के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा का जिला सम्मेलन संपन्न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *