शिवसेना द्वारा चलो शहर, चलो गांव अभियान की शुरुवात

शिवसेना द्वारा चलो शहर, चलो गांव अभियान की शुरुवात

मंदसौर

Shares

शिवसेना द्वारा चलो शहर, चलो गांव अभियान की शुरुवात

महिला को अपने बेटों, अपनी बहूओ व पोतो द्वारा मारपीट पर शिवसेना द्वारा सहयोग का आश्वासन

मंदसौर। शिवसेना युटीबी राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा के नेतृत्व मे मंदसौर जिला इकाई द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे आमजनों की मदद के लिए चलो शहर की ओर चलो गांव की और एक अभियान की शुरुआत इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर से हुई है, जहां पर शिवसेनिको द्वारा सैकड़ो मरीजो से रूबरू होकर डॉक्टरो व नर्सों के व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई। अधिकांश मरीजों द्वारा संतोषप्रद जवाब देकर डॉक्टर व नर्सो की कार्य की सराहना की गई। जिला चिकित्सालय मे कुछ मैरिज जमीन विवादों में लड झगड़कर भी भर्ती हुए हैं उन मरीजों से भी मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। शिवसेनिकों को एक महिला ने बताया की उसको अपने बेटों, अपनी बहूओ व पोतो द्वारा मारा पीटागया उस महिला को भी शिवसेना द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर शिवसेना मध्य प्रदेश आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहरसिंह गौड़, युवा सेना जिला प्रमुख बंटी कुमावत, शिवसेना जिला प्रभारी शुभम सिंह कच्छावा, पूर्व युवासेना जिला प्रमुख सोनू गोस्वामी, युवा सेना प्रदेश सचिव रवि राठौर, शिवसेना जिला कमांडो प्रमुख कमल सिंह डोडिया,  मंदसौर तहसिल प्रमुख अर्जुनदास बेरागी, राजा ठाकुर, आमप्रकाश सोनी, महेश राजा,सहित अन्य शिवसेना पदाधिकारी एवचं कार्यकर्ता मौजुद थे।

बंटी कूमावत – 83495 26325

ये भी पढ़े – नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कुओं की सफाई कार्य का निरीक्षण किया

Shares
ALSO READ -  श्री सांवरिया गौशाला में गौमाता की पूजन कर मनाया गोपाष्टमी पर्व
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *