जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बालाजी मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई

Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बालाजी मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई

मंदसौर- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज मंदसौर शहर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालाजी मंदिर से जिराफ गार्डन होते हुए तेलिया तालाब तक कलश यात्रा निकाली गई। तेलिया तालाब स्थित सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति के समीप यात्रा का समापन किया गया। यात्रा से सामाजिक एवं धार्मिक महत्व की जल संरचनाओं के संरक्षण का मैसेज दिया गया। एक अन्य कार्यक्रम के तहत भावसार धर्मशाला खानपुरा मंदसौर बावड़ी के पास से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना घाट तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया एवं धार्मिक महत्व के जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री पीसी चौहान, परियोजना अधिकारी बी आर मुजाल्दे, पर्यवेक्षक शकुंतला डामोर, कार्यकर्ता, आमजन, पत्रकार उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रत्येक रविवार को नन्हें मुन्ने बच्चें कर रहे स्नात्र पूजा, जुड रही अपनी संस्कृति से

Shares
ALSO READ -  जो परमात्मा का चिंतन करता है उसका मोक्ष हो जाता है-पंकज कृष्ण शास्त्री
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment