प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागिड़ मे 56 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागिड़ मे 56 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त आईटेन कार को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 08 लाख 40 हजार रूपये जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ़ के निर्देशन मे बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में गोपाललाल हिण्डोनिया पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के नेतृत्व व मुंशी मोहम्मद थानाधिकारी थाना जलोदा जागीर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान के दौरान दिनांक 16.05.2024 को 66 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त आईटेन कार को जब्त किया गया व 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त अवैध डोडाचूरा की कुल कीमत 8 लाख 40 हजार रू है घटना का विवरणः- दिनांक 16.05.2024 को पुलिस टीम जलोदा जागीर द्वारा पाण्डुखान्या तिराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी के एक कार आईटेन आई, जिसके कार चालक द्वारा नाकाबंदी देखकर कार को रोड के साइड से भगाने का प्रयास किया जिसमें गाडी रोड के साइड के गड्ढे में गिर गई। जिस पर कार चालक तथा कार की तलाश ली जिस पर कार में से 3 कट्टों में मरा कुल 56 किलोग्राम डोडाचूरा मिला अवैध डोडाचूरा को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया जाकर अभियुक्त प्रवेश पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 25 साल निवासी सुपडा पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण पंजीबन्द्र किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ALSO READ -  जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे आमजन जनसमस्याओं के समाधान में अधिकारी नहीं बरते कोताही-जिला कलक्टर

ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत उढेल के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने दिया विकास अधिकारी दलोट को ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment