कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया वार्ड क्रमांक 15 व 16 में भावी जनसंपर्क!
नीमच – लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में मतदान को लेकर निरंतर जनसंपर्क करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन व समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी के मार्गदर्शन में कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो द्वारा वार्ड क्रमांक 15 व 16 में घर-घर द्वारा-द्वारा पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए भावी जनसंपर्क किया जिसमें वार्ड वासियों ने मध्य प्रदेश व केंद्र शासन द्वारा जनहित को लाभान्वित की समस्त जनहितैषी योजनाओं एवं माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने व पूर्ण बहुमत के साथ फिर मोदी सरकार बनाने के साथ-साथ चप्पा चप्पा भाजपा, हर हर मोदी घर घर मोदी, अबकी बार 400 पार फिर मोदी सरकार के नारों का उदघोष कर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को भारी मतों से विजय बनाने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन, समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी,नगर सचिव जयराम दसानी, केवल साहु, देवी सिंह यादव, बंटी यादव, अशोक राठौर, गोपाल सोनकर, मोना यादव, मुकेश जौहरी, रोहित जैसवार, नासिर मुल्तानी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने प्रचार प्रसार का किया आगाज।