लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने प्रचार प्रसार का किया आगाज।

Shares

लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने प्रचार प्रसार का किया आगाज।

नीमच-भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी लोकप्रिय सुधीर गुप्ता के पक्ष में मतदान को लेकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा वार्ड नंबर 8 भगवानपुर में जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) के नेतृत्व में भगवानपुर, इंदिरा नगर, चंबल कॉलोनी मे भावी जनसंपर्क किया जाकर वार्ड की जनता को भारतीय जनता पार्टी व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की जन हितैषी योजनाएं निशुल्क सिलाई मशीन, 5 लाख तक के फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, आत्मनिर्भर बनने व स्वयं के रोजगार के लिए लोन, आकस्मिक दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता हेतु संबल कार्ड योजना, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए मुफ्त अनाज, स्वयं
का पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए वाली प्रधानमंत्रीआवास योजना, आम नागरिक की बचत के लिए निशुल्क जनधन खाता, घर की मातु शक्तियों को चूल्हे से छुटकारा दिलाते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना व भाजपा सरकार द्वारा जनता को लाभान्वित की गई कई जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा भाजपा व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जिस पर वार्ड की जनता ने भारत माता की जय,चप्पा चप्पा भाजपा, हर हर मोदी घर घर मोदी, जय भाजपा विजय भाजपा, जीतेगा भाई जीतेगा सुधीर गुप्ता जीतेगा, के जय घोष के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने व सम्पूर्ण भारत देश में फिर से कमल का फूल खिलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रचारक दिलीप लालवानी, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, सहसचिव मनोहर केथवास, सहसचिव शफीक कुरैशी, उमेश मालवीय, दिलीप माली, आशीष माली, रोहित माली, कंचन बाई, अनीता बाई, जसवंत बाई, निर्मला बाई, ज्योति बाई, मांगी बाई, कारी बाई, रूपा बाई, रामू बाई, राजू बाई, लीलाबाई, संगीता बाई,रेखा बाई, शीतल बाई, भगवती बाई, कैलाशी बाई, प्रताप सिंह यादव, मुकेश वर्मा, भेरूलाल वर्मा, विक्रम वर्मा, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला कपिल बैरागी, व अन्य वार्ड वासीगण उपस्थित रहै।

ये भी पढ़े – निबंध प्रतियोगिता में नीमच नागदा भोपाल के पत्रकारों को मिला सम्मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment