प्रतापगढ़ एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन संजीवनी सेवा संस्था द्वारा आज ब्लाक स्तर पर
एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे करीब 20 महिला कार्मिक वे पुरुष ने भाग लिया संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित सभी कार्यों की विस्तार पूर्वक जनकारियां देते हुए कहा की ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा स जोड़ने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बच्चो बच्चियों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ताकी बच्चे पढ़ाई से वंचित नही रह सके और अच्छी पढ़ाई कर सके कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने कहा की संस्थान द्वारा संचालित मिशन जल जंगल जमीन को बचाने हेतु जागरूकता अभियान शुरू कर जागरूक करना वे कन्यादान महादान योजना स जोड़कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को फ़ायदा दिलाना है, आफिस साहियका अंशिया मीणा ने बताया की संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित कार्य में महिलाओं को स्व रोजगार स जोड़ने हेतु निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और महिला शक्तिकरण पर भी पुर जोर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा बैठक में बागा राम मीणा तारा मेघवाल सागर मीणा रेखा मीणा भूली मीणा राजना मीणा सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – जिला कलक्टर ने किया राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण