नर्मदा पुल पर भारी वाहनों की रोक बनी रात्रि कालीन गार्ड की कमाई का जरिया बे रोक टोक निकल रहे है भारी वाहन
ओंकारेश्वर- मोरटक्का नर्मदा पुल से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा रखा है कारण अत्यधिक भार साधक वाहनों के उक्त पुल से निकलने पर उम्र दराज हो चुका पुल कही धाराशाही ना हो जावे उसके बावजूद भी नर्मदा पुल से रात के अंधेरे में भारी ट्रक वाहन निकल रहे है
सुरक्षा की दृष्टि से तैनात गार्ड भारी रकम लेकर नर्मदा पुल से ट्रक वाहन को निकाल रहे रात के अंधेरे में ट्रक वाहन चालकों से ₹3000 से लेकर ₹5000 तक की वसूली कर भारी माल वाहक वाहनों को निकाल रहे हे यह कहना है भाजपा कार्यकर्ता आकाश शुक्ला सचिन शर्मा का
पूर्व में कलेक्टर खंडवा द्वारा भारी माल वाहक वाहनों पर कार्यवाही भी की थी
आकाश शुक्ला सचिन शर्मा का कहना हे कि अगर किसी दिन नर्मदा ब्रिज पर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा
ये भी पढ़े – मांधाता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।