आराध्या का बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निंरतर जारी।

आराध्या का बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निंरतर जारी।

नीमच

Shares

आराध्या का बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निंरतर जारी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ संस्था की सेवा के कार्यों की सराहना की…अश्मित गट्टानी।

नीमच- आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाजसेवी श्री अश्मित गट्टानी डोनर के रूप में उनके जन्म दिवस के अवसर पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनाकर बेबी किट,डायपर व दलिया पोस्टिक आहार के रूप में वितरण कर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया साथ ही श्री अश्मित गट्टानी ने बताया कि आराध्या के माध्यम से हमें बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए हम आराध्या की पूरी टीम की सराहना करते हुए इनके बढ़ते कदम मैं सदैव सहभागी रहने का प्रयास करते रहेंगे इसी कड़ी में आराध्या संयोजिका मीनू लालवानी ने बताया कि आज समाजसेवी गट्टानी परिवार द्वारा हमारी संस्था को एक डोनर के रूप में समाजसेवी अश्मित गट्टानी के माध्यम से बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान करने का एक बार फिर अवसर प्राप्त हुआ है जिसके रूप में हमारी संस्था द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली नो माताओं को सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी,समाजसेवी अश्मित गट्टानी, बृज नारायण गट्टानी, एडवोकेट चंचल गट्टानी, प्रज्ञा गट्टानी, आरुल गट्टानी, समाजसेवी दिव्या लालवानी, जिया रामचंदानी, भारती मंगवानी, चंद्रशेखर जायसवार चंद्र प्रकाश (मोमू )लालवानी, समरथ राठौर , दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), मुकेश शर्मा, राहुल माली, बद्रीलाल माली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – दाता ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी कब होगा समय पर उपलब्ध इंतजार में बैठे हैं नागरिक

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *