पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद विधायक ओपी सखलेचा द्वारा नीमच – सिंगोली सड़क मार्ग पर बड़ी सौगात

सिंगोली में फुल ढोल की धूम, नगर में निकले भगवान के बेवाण,प्रभु के जयकारो से गुंजा नगर

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सिंगोली में फुल ढोल की धूम, नगर में निकले भगवान के बेवाण,
प्रभु के जयकारो से गुंजा नगर

सिंगोली:- नगर में फुल डोल का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। सोमवार को दोपहर 3 बजे सभी मंदिरों में आरती के पश्चात फुल डोल का चल समारोह पालीवाल समाज बोरा जी मंदिर से शुरू हुआ। जो नगर में धाकड़ समाज ,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज,आदि गौड़ ब्रह्मण समाज, वीर गुर्जर समाज चारभुजा नाथ, राम-जानकी, मंदिरों से होता हुआ निकला जिसमें सभी मंदिरों से बेवाण में भगवान को पूजा-अर्चना कर विराजित किया गया। ढोल-ढमाकों के साथ बेवाण में विराजित आजाद चौपाटी,शीतला माता मंदिर मार्ग होते हुए हुए सभी मंदिरों के बेवाण भुतेश्वर महादेव मार्ग स्थित लौहारो कि कुईयां पर एकत्रित हुए।
जहां पर भगवान को जल विहार करवाकर सामूहिक आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत बेवाण में विराजित भगवान को पुनः चौधरी मोहल्ला,निचला बाजार,कबुतर खाना होते हुऐ ब्राह्मणी नदी पर स्थित बोरा जी घाट ले जाया गया। जहाँ पुनः हजारो सनातन धर्म प्रेमी श्रध्दालुओ की उपस्थिति में आरती पश्चात् प्रसादी वितरण कर भगवान को बेवाण में लेकर अपने अपने मंदिरों में ले जाया गया इस अवसर पर लोगों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी, पूरा नगर धर्ममय लग रहा था। पूरे रास्ते मे लोग चारभुजा नाथ की जय, प्रभु आपकी जय हो का उद्घोष करते हुए दिख रहे थे। इस चल समारोह के दौरान भगवान की सेवा करने वाले स्थानीय धर्म प्रेमी सेवक और पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं में पूरी तरह मुस्तैद थे।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद विधायक ओपी सखलेचा द्वारा नीमच – सिंगोली सड़क मार्ग पर बड़ी सौगात

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *