प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने अचानक छापा डाला झोलाछाप चिकित्सक मरीज और दवाईयां छोड़कर भागे

प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने अचानक छापा डाला झोलाछाप चिकित्सक मरीज और दवाईयां छोड़कर भागे

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने अचानक छापा डाला झोलाछाप चिकित्सक मरीज और दवाईयां छोड़कर भागे

प्रतापगढ़ फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध विभाग की बड़ी कार्यवाही सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने मंगलवार को धरियावद खण्ड के जवाहर नगर चैराहें के आस पास प्रैक्टीष कर रहें झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध औचक छापमार कार्यवाही की अचानक कार्यवाही से कथित झोलाछाप चिकित्सक मौके पर भर्ती मरीजों और दवाईयों को छोड़कर भाग गए बाद में सीएमएचओ ने एंबुलेंस बुलवाकर मौके पर झोलाछाप से इलाज करवा रहें रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरियावद में भिजवाया वहीं पुलिस और औषधि निरीक्षक को मौके पर बुलाकर दवाईयां और उपचार की सामग्री जब्त करवाई।
सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त डाॅ नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर डाॅ अंजलि राजोरिया के निर्देष थे कि क्षेत्र में बिना वैद्य डिग्री और प्रैक्टीष लाइसेंस के बिना रोगियों का गलत उपचार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम जवाहर नगर चैराहें पर कथित झोलाछाप चिकित्सकों के उपचार करने की सूचना पर कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि मौके पर दो दुकानों में जन स्वास्थ्य सेवा केद्र(बहुउद्देषीय सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) का बोर्ड लगाकर दो चिकित्सक प्रैक्टीष कर रहें थे। चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर देखकर वे बिना किसी को कुछ बताए रोगियों को छोड़कर भाग गए। इस दौरान दुकानों पर भारी मात्रा में दवाईयां और इंजेक्षन के साथ इस्तेमाल हो चुके ड्रिप और सिरिंज की सुईयां मिली गौरहतलब हो कि इससे पूर्व भी चिकित्सा और पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में झोलाछाप के विरूद्ध कार्यवाही की थी एक ही इंजेक्षन को साफ कर दोबारा इस्तेमाल चिकित्सा विभाग की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो फर्जी चिकित्सकों पर कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाईयां की खेप मिली इसी के साथ इस्तेमाल हो चुके सिरिंज और उनके साफ करने की स्प्रिंट की बोतल मिली इससे यह प्रतीत हो रहा था कि एक ही सिरिंज को स्प्रिंट से साफ करके दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा हो
एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भिजवायाः- कार्यवाही के दौरान दो केंद्रों पर एक महिला रोगी को भर्ती करके उससे ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही थी चिकित्सा विभाग की टीम को देखकर कथित चिकित्सक रोगियों को छोड़कर भाग गए। इसके बाद सीएमएचओ ने एंबुलेंस 108 बुलवाकर रोगियों को सरकारी चिकित्सालय भिजवाया
फोटो सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा मौके पर चिकित्सकों के साथ झोलाछाप के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – लोकसभा आमचुनाव 2024 ग्राम पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *