8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं का किया सम्मान

Shares

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं का किया सम्मान

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 45 दिवसीय बांधनी कला प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपर कलेक्टर नीमच नेहा मीना, एसडीम नीमच ममता खेड़े नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, यातायात प्रभारी नीमच सोनू बडगूजर, पार्षद किरण शर्मा, सभापति वंदना खंडेलवाल, कुसुम राठौर, शारदा पाटनी महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना जायसवाल,समाजसेवी एवं साक्षी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा व संरक्षक वासुदेव गर्ग , कोषाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकु, उपाध्यक्ष अशोक बाँगड़ी सचिव विनोद अहरिवार की उपस्थिति में बालाजी महाराज को माला अर्पण कर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अभी अथितियो का स्वागत अपर कलेक्टर नेहा मीणा जी का स्वागत शिवानी बागड़ी,एस डी एम ममता खेड़े जी का स्वागत निशा शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा जी का स्वागत आशा सांभर ,यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर जी का स्वागत सपना श्रीवास्तव ,वंदना खंडेलवाल जी का स्वागत सोना अमराजा,कुसुम जोशी का स्वागत सीए प्रियांशी , शारदा पाटनी का स्वागत किरण शर्मा व किरण शर्मा का स्वागत नेहा शर्मा द्वारा किया गया ,
स्वागत की कड़ी के पश्चात समाजसेवी वासुदेव जी गर्ग एवं ऐड.सुनील पटेल एवं मुख्य अतिथियों के कर कमलो द्वारा स्वर्गीय श्रेयांश की स्मर्ति में व्यवसाई महिलाओं को हेलमेट वितरण किए गए,
बालाजी डाइंग तारापुर के संचालक एवं बांधनी हस्तकला स्वरोजगार प्रशिक्षक उमेश मरकरा व प्रसिक्षण संयोजक आशा सांभर का भी सम्मान किया गया।
अतिथि उधबोधन में अपर कलेक्टर नेहा मीना नीमच द्वारा बांधनी हस्तकला से किस प्रकार रोजगार उपलब्ध कर सकते हैं एवं हस्तकला से बनी सामग्री को अधिक से अधिक प्रदर्शनी के माध्यम से विक्रय कर अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं इसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी,व नीमच एसडीम ममता खेड़े द्वारा बंधनी हस्तकला से बनी साड़ी ,सूट ,सलवार सूट,बेडशीट आदि की लोकप्रियता एवं आत्मनिर्भर भारत पर बताया गया, इसी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी नीमच सोनू बड़गुर्जर द्वारा महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए श्रेयांश के साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए हेलमेट के अनिवार्यता एवं यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं कई प्रकार की छोटी-छोटी गलतियां जो वाहन चलाते समय महिलाओं से होती है उन बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।
नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा बताया की आज महिलाए धरती से लगाकर चंद्रयान तक का सफर तय किया है इस प्रकार की कई सारी उपलब्धियां कार्यक्रम के दौरान बताई गई ,
सीए प्रियांशी पटेल मुंबई (नीमच )ने महिलाओं के लिए समान अवसर होने ओर उनेह अपनी शक्ति पहचानकरअपना आत्मविस्वास जाग्रत कर आत्मनिर्भेर बनने पर ज़ोर दिया,
साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष संतोष चोपड़ा द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के बाद आने वाले समय में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण चलाए जाएंगे जिससे कि महिलाएं अपने घर पर बैठे रोजगार प्राप्त कर सके,
कार्यक्रम की संदर्भ में साक्षी फाउंडेशन के सचिव विनोद जी द्वारा बताया गया की साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन वर्ष 2016 से निरंतर समाज के जनकल्याणकारी कार्यों के लिए हमेशा कार्य कर रही है इसी के साथ महिलाओं और बालिकाओं कि आत्मरक्षा के लिए कई बड़े-बड़े शहरों एवं राज्यों में संस्था आजतक लगभग 50 हजार से ज्यादा बालिकाओं व महिलाओं के साथ बालकों मार्शल आर्ट व फ़्रीस्टाइल कुश्ती का भी प्रशिक्षण दिया हे इसी के साथ संस्था के द्वारा गरीब मजदूर परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए निशुल्क सेंटर भी चलाए गए हैं जो निरंतर शिक्षा व संस्कार से परिपूर्ण कर मुख्यधारा से जोड़ने हेतु बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं संस्था भविष्य में इस प्रकार के कल्याणकारी काम करती रहेगी कार्यक्रम के दौरान साक्षी फाउंडेशन से विवेक कटारिया ,अशोक जी बागड़ी, सिद्धार्थ जैन, आशीष चौहान,मोहन धाकरे,संजय पवार, देवेंद्र गोड , मुकेश चोपड़ा (कालू चोपड़ा), , सपना श्रीवास्तव ,किरण शर्मा ,नेहा शर्मा ,सोनू अमराजा, शिक्षामित्र कोमल अहिरवार, निवीधी जोगणिया , अजय आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ऐड. सुनिल पटेल व आनंद अहीरवार द्वारा किया गया आभार संस्था के अध्यक्ष संतोष जी चौपड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़े – सभी ग्राम पंचायते 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तिथियां निर्धारित कर शिविर लगवाएं -श्री सखलेचा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment