सुहागपुरा ब्लॉक एकीकरण समिति सुहागपुरा की बैठक गांव पण्डावा में आयोजित की गई

सुहागपुरा ब्लॉक एकीकरण समिति सुहागपुरा की बैठक गांव पण्डावा में आयोजित की गई

राजस्थान

Shares

सुहागपुरा ब्लॉक एकीकरण समिति सुहागपुरा की बैठक गांव पण्डावा में आयोजित की गई

प्रतापगढ़- जिले की पंचायत समिति सुहागपुरा की ब्लॉक एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि हर ग्राम पंचायत में रूढ़िगत ग्राम सभा का नवीनीकरण करना है, जिससे सरकार की गलत नीतियों द्वारा असंवैधानिक तरीके से फर्जी ग्रामसभा बनाकर आसिवासियों को उनकी ज़मीन से बेदखल किया जा रहा है जो संविधान के विरुद्ध हैं इसके लिए रूढ़िगत ग्राम सभा नवीनीकरण करना अतिआवश्यक समझा गया जीतमल निनामा जिला प्रवक्ता ने बताया की फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से असंवैधानिक तरीके से जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनके विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर ओर रुढीगत ग्राम सभा की आम सहमति से निर्णय लिया जाए वही सर्वोपरी माना जाएगा गांव की ग्राम सभा की आम सहमति से ही निर्णय लेकर विकास कार्य किया जा सके ब्लॉक एकीकरण समिति की बैठक में उपस्थित रहे जीतमल निनामा जिला प्रवक्ता उदय लाल निनामा बीसीसी प्रभारी सुहागपुरा ईश्वर लाल निनामा जिला संयोजक भील प्रदेश युवा मोर्चा प्रतापगढ़ राजकुमार बुज सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश हरमोर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा पूर्व ब्लॉक संयोजक सुहागपुरा रत्ना हरमोर नारायण लाल कमजी नानूराम खातुराम केशुराम उदा बा काना भाई मीरा देवी सीता देवी शांतु देवी जमना बाई, गीता देवी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पुलिस थाना प्रतापगढ टीम द्वारा 01 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया 5,000 रूपये का ईनामी अपराधी था

Shares
ALSO READ -  iFWJ के बेनर तले पत्रकारों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *