प्रतापगढ़ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रार्थिया व समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन कर्ज व सूदखोरों से परेशान युवक ने लगाया मोत को गले तलाई मोहल्ले निवासी युवक विकास सालवी ने कर्ज व सूदखोरों से परेशान होकर जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली युवक की मौत के बाद युवक की पत्नी व समाज के लोगों ने कार्यवाही कि मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया l दिए गए ज्ञापन में बताया की पेट्रोल पंप पर कार्य कर अपने परिवार का भ्रमण पोषण करने वाले विकास सालवी जो कि उसके परिवार में एक मात्र कमाने वाला था वो कर्ज व सूदखोरों कि उगाही से इतना परेशान हो गया था कि विकास ने 31/1/2024 को सुबह विषाक्त का सेवन कर लिया जिसकी उपचार के दोरान म्रत्यु हो गई ज्ञापन में बताया की सूदखोर अपनी उगाई के लिए विकास के मोबाइल पर फोन करने के साथ ही उसके काम करने की जगह पर भी जाकर परेशान करते रहते थे परेशान विकास ने विषाक्त सेवन कर लिया परिजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया I
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ अंबेडकर चौराहा वन विभाग के बाहर अतिक्रमण दुकानदारों ने जगह-जगह गंदगी फेला रखी है