मातारानी के जयकारों के साथ लोटन यात्रा निकली, वस्त्रदान, भंण्डारा हूआ

Shares

मातारानी के जयकारों के साथ लोटन यात्रा निकली, वस्त्रदान, भंण्डारा हूआ

जय अम्बे जगदंबे देवडूंगरी माताजी मंदिर परिसर मे मकर सक्रांति पर्व पर भक्तो का उमड़ा जनसेलाब

मंदसौर। रेवास देवड़ा रोड़ स्थित चमत्कारी स्थल देवडूंगरी माताजी मंदिर परिसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर समिति द्वारा मकर सक्रंाती पर्व का आयोजन किया गया। सक्रंात रविवार को मातारानी के जयकारों के साथ लोटन यात्रा निकली, वस्त्रदान और भंण्डारे का आयोजन हूआ। माता के गोलाजी बंशीलाल घटावदा द्वारा लोटल यात्रा निकाली गइ। मंचासीन अथ्तिियों के समक्ष मातरजी की और से कई महिलाओं को वस्तदान मे साड़िया वितरीत की गई। मंदिर परिसर में मातरानी के दर्शन के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से समिति संरक्षक मंगल राठौर, कोषाध्यक्ष बंशी राठौर, जगदीश बैरागी, राधेश्याम मारू, दिनेश जाट, बद्रीलाल जाट, रामेश्वर सौलंकी, राजकमार राठौर, बंसतीलाल भाटी, राधेश्याम गौरवी, शोभाराम सर्यवंशी, बालकिशन मीणा, शांतिलाल पोखरवाल, सहित बुगलिया, गुजरदा, घटावदा, कोचवी, भरड़ावद,रलायता, पित्याखेड़ी, दोलतपुरा, मंदसौर प्रतापगढ़, गुजरात आदी से कई भक्त माताजी के भण्डारें मे शामिल हूए और प्रसादी का आयोजन सम्मन्न हूआ। हजारों माता बहनों आजमनों भक्तों का देवडूंगरी माताजी के दरबार आगमन और धर्म लाभ लिया हूआ।

ये भी पढ़े – बालाजी सेवा भक्त मंण्डल द्वारा सरस्वती नगर मे मकर सक्रांती पर्व मनायाअभावग्रस्त परिवारों मे मिठाई एवं गजक के पेकेट वितरीत किये गये

Shares
ALSO READ -  मंदसौर वोट करेगा पर मानव श्रृंखला पीजी कॉलेज ग्राउंड में निर्मित की गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment